नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में 50 बेड का आईसोलेशन वॉर्ड और एनएच-9 स्थित कोलंबिया एशिया अस्पताल में 95 बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाने के लिए दोनों अस्पतालों का भवन एवं चिकित्सकीय संसाधनों समेत अभिहित किया गया है। यह अधिग्रहण महामारी अधिनियम 1897 की धारा-दो के अधीन आपात सेवा के लिए किया गया है।
इससे पहले ईएसआई अस्पताल राजेंद्र नगर-30 बेड, फ्लोरिस अस्पताल विजयनगर-75 बेड, न्यू सर्वोदय अस्पताल कविनगर औद्योगिक क्षेत्र-100 बेड, नरेंद्र मोहन अस्पताल-100 बेड, मैक्स अस्पताल वैशाली-100 बेड का भी प्रशासन अधिग्रहण कर चुका है।
दो अस्पतालों में बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर