लगातार तीसरे दिन 49 रिपोर्ट आई निगेटिव, 31 नए सैम्पल जांच को भेजे गए, 48 लोग किए गए क्वारंटीन

गाजियाबाद में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी सभी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन ने राहत की सांस ली है। मंगलवार को 49 रिपोर्ट आई सभी निगेटिव हैं, इसमें से 40 जमाती हैं। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि 48 नए लोगों को क्वारंटीन किया गया है, इसमें से एक भी जमाती नहीं है। इसी के साथ मंगलवार को 31 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।


प्रशासन ने पांच शिक्षण संस्थानों में क्वारंटीन सेंटर एवं दो अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए अभिहित किया है। अब तक जिले में 24 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें तीन इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं। एक मरीज का मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि 20 मुरादनगर में भर्ती हैं, उनमे से 13 जमाती हैं।  

जिला अधिकारी ने नए क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए बीबीडीआईटी में 200 बेड, सिकरोड़ स्थित आईडियल इंस्टीटयूट में 100 बेड, मटियाला स्थित जनहित कॉलेज में 100 बेड, एबीईएस कॉलेज में 125 बेड और लाल कुंआ स्थित आईएमएस कॉलेज में 490 कमरे, अधिग्रिहत करके स्वास्थ्य विभाग को सौंपे हैं। यहां मरीजों को क्वारंटीन करने के साथ जरूरत पड़ने पर आइसोलेशन में भी रखा जा सकता है।

जबकि अभी तक संतोष अस्पताल, सुंदरदीप आयुर्वेदिक चिकित्सालय, सूर्या अस्पताल, आरकेजीआईटी और ट्रोनिका सिटी स्थित आवास एवं विकास परिषद के अतिथि गृह में क्वारंटीन सेंटर संचालित किए जा रहे हैं।