कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए सिख समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अरदास करने की अपील की है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह बाठ ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वह गुरुद्वारा बंगला साहिब पहुंचकर अरदास करें। कोरोना बीमारी से देशवासियों को निजात दिलाने के लिए अरदास जरूरी है।
बाठ ने कहा कि 1664 में भी जब दिल्ली में चेचक की महामारी फैली थी और लोग मरने शुरु हो गए थे तो उस समय सिखों के आठवें गुरु गुरु हरिकृष्ण साहिब ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में पहुंचकर अमृत पिलाकर ठीक किया था। उस वक्त गुरु साहिब की उम्र मात्र आठ वर्ष की थी।
उधर, दिल्ली गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना झुग्गी बस्तियों और कई कॉलोनियों में सेनेटाइजेशन कराने का काम शुरू किए है। पश्चिम विहार, आजादपुर, समयपुर बादली, सीलमपुर, भजनपुरा, रिठाला, उत्तम नगर, तिलक नगर, विकासपुरी और राजौरी गार्डन समेत कई जगहों को सेनेटाइज करा रहे है। दिल्ली के अस्पतालों में 52 यूनिट ब्लड भी उपलब्ध कराया है।