यूपी: पहला कोरोना कलेक्शन बूथ शुरू, अब सैंपल लेने के लिए नहीं पहननी होगी पीपीई किट

गाजियाबाद के संयुक्त अस्पताल में मंगलवार को यूपी के पहले कोरोना सैंपल कलेक्शन बूथ का उद्घाटन किया गया। इस बूथ की खास बात यह है कि कोरोना के संदिग्ध मरीज का सैंपल लैब टेक्नीशियन बिना किसी पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट) किट पहने भी ले सकेंगे और किसी भी तरह से संक्रमित होने का डर नहीं होगा।


मंगलवार को गाजियाबाद के संजय नगर सेक्टर-23 स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में कलेक्शन बूथ का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं ‘आरंभ एक पहल’ एनजीओ की सहायता से इस बूथ की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि यह यूपी का पहला कलेक्शन बूथ होगा, जिसमें आसानी से कोरोना के संदिग्ध मरीज का सैंपल लिया जाएगा। इसमें सैंपल लेते समय बार-बार पीपीई किट बदलने की जरूरत नहीं होगी।

यहां तक कि पीपीई किट के बिना भी सैंपल लिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कम मात्रा में पीपीई किट मिलने की दशा में यह एक कारगर कदम है। अभी तक प्रत्येक मरीज का सैंपल लेने के दौरान लैब टेक्नीशियन को पीपीई किट पहननी पड़ती थी।